13 जनवरी 2021, मुंबई – पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले रैकेट के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । किसी का पासपोर्ट उसका सबसे अहम दस्तावेज होता है। नौकरी रैकेट से जुड़े आरोपी आम लोगों के इसी पासपोर्ट को लेकर भागने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही कानून की गिरफ्त में आ गए ।
इसे भी पढ़ेंः गोवा – करासवाडो मापुसा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित क्रॉम्पटन कंपनी में आज सुबह लगी आग
डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि उनकी टीम ने इस रैकेट के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 41 अलग-अलग लोगों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। इसके अलावा फर्जी वीजा, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर्स व अन्य फर्जी दस्तावेज भी क्राइम ब्रांच ने कब्जे में लिए हैं। पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही हैं।
Your Commment