18 दिसंबर 2020 – दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। तुरंत मुनाफे के लिए बड़े निवेशक इसका रुख कर रहे हैं जिसके चलते इसकी कीमत में तेजी से उछाल आ रहा है।
इसे भी पढ़ेंः गोवा – २१ जूनियर प्रशासनिक ग्रेड अधिकारियों को गोवा सिविल सेवा के चयन ग्रेड में पदोन्नती
बुधवार को बिटकॉइन की कीमत में ४.५ फीसदी की रिकार्ड तोड़ तेजी दर्ज की गई। जिससे इसकी कीमत २०४४० डॉलर (करीब १५.०२ लाख रुपये) पर पहुंच गई।नवंबर महीने में बिटकॉइन का भाव १८ हजार डॉलर के स्तर को पार चुका था।
Your Commment