19 जनवरी 2021 – जिया खान की लाइफ पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है। इसमें जिया की बहन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिया की बहन ने कहा कि साजिद खान उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ करते थे।
इसे भी पढ़ेंः गोवा – रायबंदर क्षेत्र में सड़क पर पड़े खड्डों को बुझाने का काम स्थानिक लोगों ने अपने हाथ में लिया
साजिद खान मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान के भाई हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं।हाल ही में जिया खान की बहन करिश्मा ने ब्रिटिश टीवी शो डेथ इन बॉलीवुड में साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।उन्होंने कहा है कि साजिद खान ने उनकी बहन जिया खान को सेक्शुअली हैरास किया था।टीवी सीरीज से उनका एक वीडियो
Your Commment