12 जनवरी 2021, गोवा :- धारगल में कल जलापूर्ति विभाग के वर्कशॉप को आग लगने से ५० हजार रुपयों का नुकसान हो गया है। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर लगबग २ लाख की संपत्ति को बचा लिया। दमकल विभाग के अधिकारी प्रशांत धार्गलकर और उनकी टीम ने मिलकर कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ेंः गोवा – मापुसा पुलिस द्वारा करासवाडा में की गई कार्यवाही में सांखली का युवक गिरफ्तार
Your Commment