13 जनवरी 2021, गोवा :- मुख्यमंत्री सावंत ने सोशल मीडिया द्वारा जानकारी दी है कि गोवा ने आज सुबह कोविड १९ वैक्सीन की २३५० शीशियां प्राप्त की है जिसमे कुल २३५०० खुराक है।यह वैक्सीन टीकाकरण अधिकारियों द्वारा उचित रूप से संग्रहीत किया जा रहा है, और टीकाकरण दिवस से २४ घंटे पहले सभी केंद्रों पर वितरित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन डिएगो जू सफारी पार्क में कई गोरिल्ला पाए गए कोरोना पॉजिटिव
Your Commment