13 जनवरी 2021, गोवा :- मुख्यमंत्री सावंत ने मीडिया को बताया कि ऐम्स के डॉक्टरों की टीम ने आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक के स्वास्थ्य की समीक्षा जांच की।
इसे भी पढ़ेंः गोवा – आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक की पत्नी विजया नाईक के पार्थिव शरीर पर गुरुवार को होंगे अंतिम संस्कार
उनके तबियत में सुधार है और वह बात कर पा रहे है।उनका वेंटिलेटर निकाल कर उन्हे हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है। उनको दिल्ली में शिफ्ट करने की कोई जरूरत नही है।जीएमसी के डॉक्टरों के टीम के निगरानी में वह अगले २४ घंटो तक रहेंगे।
Your Commment