13 जनवरी 2021 – आज अभिनेता इमरान खान अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता आमिर खान के भांजे हैं। बावजूद इसके इमरान खान अपने मामा की तरह बॉलीवुड में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए।
इमरान खान का जन्म 13 जनवरी साल 1983 को अमेरिका में हुआ था। वह एक फिल्मी परिवार से संबंध रखते हैं। इमरान खान के दादा नासीर हुसैन हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता थे। यही वजह थी जो इमरान खान ने बचपन से अभिनय करना शुरू कर दिया था।
इसे भी पढ़ेंः गोवा – राज्य में ८ अस्पतालों को टीकाकरण के लिए अधिसूचित किया गया है : मुख्यमंत्री सावंत
बाल कलाकार के तौर उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘कयामनत से कयामनत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ से अभिनय की शुरुआत की थी।बाल कलाकार के रूप पर इमरान खान को दर्शकों ने पंसद किया। कुछ समय बाद उन्होंने फिल्मों में मुख्य अभिनेता के तौर पर अपना करियर शुरू करने का फैसला किया।
इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से मुख्य अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘किडनैप’, ‘डेली बैली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘गोरी तेरे प्यार’ में सहित कई फिल्मों में काम किया।
Your Commment