30 दिसंबर 2020 ,अयोध्या – अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते से सितंबर में कथित तौर पर जालसाजी कर छह लाख रुपये निकालने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो मुंबई और ठाणे के रहने वाले हैं ।
इसे भी पढ़ेंः नये साल का जश्न मनाने आलिया-रणबीर पहुंचें राजस्थान
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रशांत महाबल शेट्टी, विमल लल्ला, शंकर सीता राम और संजय तेजराज है।
Your Commment